Smartphone पर करेंगे ये छोटी गलती तो होगा नुकसान

स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जब उपयोग ज्यादा होगा तो चीज़ो के ख़राब होने की भी खबरे ज्यादा सुनने को मिलेगी. क्या कुछ ऐसा हो सकता है कि आपका स्मार्टफोन कम ख़राब हो या आप किस तरह अपने स्मार्टफोन को नुकसान होने से बचा सकते है. वैसे तो अपने स्मार्टफोन के रख रखाव के संबंध में काफी लेख पढ़े होंगे. लेकिन हम आपको कुछ छोटी-छोटी चीज़ो को ना करने के फायदे बताने वाले है. 

-स्मार्टफोन को डेशबोर्ड पर रखने से बचे, ऐसा करने पर स्मार्टफोन बैटरी क्षमता पर असर पड़ता है. 

-नकली चार्जर से ना करे चार्ज. इसके दो नुकसान है, पहला तो स्मार्टफोन धीरे-धीरे चार्ज होगा. लम्बे समय तक उपयोग में लेने के कारण बैटरी जल्द ही ख़राब हो सकती है.

-रात भर चार्ज पर फ़ोन को लगे ना रहने दे. ऐसा करने पर फ़ोन की बैटरी फुल हो जाने के कारण अपनी क्षमता में कमी करेगी. इसके अलावा स्मार्टफोन के प्रोसेसर ख़राब होने के चांस भी बाद जाते है. 

-थर्ड पार्टी एप्प को करे नज़ारे अंदाज, जिसके चलते एप्प और साइड के लोडिंग की वजह से स्मार्टफोन में वाइरस आने का खतरा बड़ जाता है. 

-हर कही भी ना रखे अपना फ़ोन. क्योकि ऐसा करने से आपके फ़ोन में स्क्रेच होने की तो संभावना होती है. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

पार्ट 2: Facebook अकाउंट Hacked हो गया है तो आजमाए यह टिप्स और ट्रिक्स

पार्ट 1: अगर Facebook अकाउंट हो गया है Hacked तो फॉलो करे ये स्टेप्स

Jio को मिलेगी टक्कर Airtel लाएगा 4G smartphone 2500 रूपये के बंडल ऑफर के साथ

 

 

Related News