वनप्लस 5 स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. जिसे केवल फीचर्स के मामले में ख्याल रखने के अलावा लोगो के बजट को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आज हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जिनके हाल बेहाल हो गये है. वनप्लस स्मार्टफोन के लांच के बाद से. इसके पीछे कारण यह है कि जब यूज़र्स 8 जीबी रेम और क्वालकॉम स्नैपड्रेगों 835 प्रोसेसर मिल रहा है तो यूजर 6 जीबी रैम की ओर क्यों जाये. इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है. * सैमसंग गैलेक्सी सी 9 प्रो स्मार्टफोन : 6 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट, ६ इंच * सैमसंग गैलेक्सी एस 8 प्लस : 6 जीबी रैम , कीमत 64000 रूपये. * नूबिया जेड 11: 4 जीबी और 6 जीबी रैम का ऑप्शन मौजूद है. * वीवो वी 5 : 16 एमपी रियर कैमरा और फ्रंट 20 + 8 एमपी ड्यूल फ्रंट कैमरा. दिए गए स्मार्टफोन्स में आपको 8 जीबी रेम और बढ़िया कैमरा क्वालिटी के अलावा और भी बहुत सरे फीचर वनप्लस ५ स्मार्टफोन में ऐसे है जो कीमत के हिसाब से अच्छे है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. अपने नंबर को प्राइवेट नंबर इन तरीको से बनाये Xiaomi मी मैक्स 2 एक्सपर्ट की नज़र से Moto M एक्सपर्ट की नज़र से