इस स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट्स स्कैनर से भी ले पाएंगे सेल्फी, कीमत जानिए

5000 एमएएच वाली बैटरी के स्मार्टफोन्स भारत में अभी 2 ही लांच हुए है. यहाँ हम बात कर रहे है स्मार्टफोन की. आमतौर पर टेबलेट में 5000 एमएएच वाले काफी सारे ऑप्शन मिल जायेगे. लेकिन साइज में बड़े होने के कारण हर जगह लाना और ले जाना भारी पड़ता है. इनफोकस कंपनी के द्वारा बुधवार को भारत में एक नया स्मार्टफोन लांच किया है. कंपनी के इस स्मार्टफोन में खासियत के नाम पर है, इसके बेमिसाल बैटरी जो स्मार्टफोन को ज्यादा बैकअप देने का काम करती है.

इसके अलावा यह स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर 4 जुलाई से बेचा जायेगा. यूजर के रूचि को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने स्मार्टफोन में मौका गोल्ड और पुरे गोल्ड कलर के हैंडसेट को उपलब्ध करवाया जायेगा. कुछ और स्पेशल क्वालिटी की और ध्यान दे तो यह स्मार्टफोन यूजर के बजट में रहेगा. इसकी कीमत 6,999 रूपये से शुरू होगी. इसके अलावा यूजर के मल्टीटॉस्किंग के लिए 2 जीबी रैम का सपोर्ट दिया है. मीडिया स्टोरेज के लिए 16 जीबी का इनबिल्ट सपोर्ट दिया है. इसमें यूजर को दो वेरिएंट मिलेंगे जिसमे पहले वेरिएंट के बारे में बताया था.

अब बात करते है दूसरे वेरिएंट की तो इसमें मौजूद है, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट यूजर को 7,999 रूपये का भुगतान करने पर मिलेगा. यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम (नेनो+नेनो) वाला फुल मेटल डिजाइन वाला स्मार्टफोन है. इनफोकस स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट्स सेंसर दिया है. कंपनी के द्वावे के मुताबिक यह 0.5 सेकंड में अनलॉक हो जायेगा. यूजर की सुविधा के लिए फिंगर प्रिंट्स सेंसर और फ़्लैश लाइट के लिए शार्टकट होने की जानकारी उपलब्ध है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

अब बैटरी खत्म होने की फ़िक्र नहीं क्योकि आ गया है 5000 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन

Xiaomi कंपनी ने इस स्मार्टफोन पर दिया बड़ा अपडेट, मिलेंगे बेहतरीन फीचर

सैमसंग का सबसे महंगा स्मार्टफोन सितंबर में हो सकता है लॉंच, जानिए

 

Related News