राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों के लिए एक शर्मसार होने वाली घटना में एक स्पीकर के छत से गिरने की वजह से पहले सत्र के कुछ ही मिनट के उपरांत ही कुश्ती मुकाबले रोक दिए गए और दर्शकों को हॉल से निकलने के लिये बोल दिया गया। केवल 5 कुश्ती के मुकाबले ही पूरे हुए थे कि एक स्पीकर कुश्ती के मैट चेयरमैन के करीब जा गिरा जिससे कुश्ती स्पर्धाओं के शुरूआती दिन ‘केवेंट्री स्टेडियम और एरीना’ में सुरक्षा का मामला खड़ा हो गया है। बता दें कि यह घटना इंडिया के दीपक पूनिया का मुकाबला खत्म होने के तुरंत बाद हुई। दीपक पूनिया ने 86 किग्रा वर्ग के शुरूआती मुकाबले में जीत को अपने नाम कर लिया था। वहां इकट्ठे हुए दर्शकों को जगह खाली करने को बोल दिया गया और आयोजकों ने पूरी जांच का आदेश दिया जिससे सत्र दोबारा शुरू करने का वक़्त (स्थानीय समयानुसार) 12:45 रखा गया। एक कोच ने बोला है कि हम सभी सुरक्षित हैं, वे किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी तरह कार्रवाई कर रहे हैं। नायब सूबेदार हैं दीपक पुनिया: हरियाणा के झज्जर जिले में जन्मे नायब सूबेदार दीपक पुनिया इंडियन फ्रीस्टाइल पहलवान हैं। इंडियन सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर चर्चा में आ गए थे। वह 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भी खेले लेकिन मेडल से चूक गए। दीपक का करियर चोटों से प्रभावित रहा है। पोलैंड ओपन में हाथ में चोट के उपरांत वह टोक्यो ओलिम्पिक से पहले अधिक मुकाबले खेल नहीं पाए थे। इसी तरह रैसलिंग विश्व चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला भी वह चोट की वजह सेजीत नहीं पाए थे। उन्हें सिल्वर से संतुष्ट होना पड़ा था। राष्ट्रमंडल खेल में 200 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंची हिमा भारत के नाम हुआ 14वां मेडल, पंजाब के लाल ने कर दिखाया कमाल अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की 4x400 मीटर रिले टीम ने बनाया नया रिकॉर्ड