अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी पोलारिस इंडस्ट्रीज अपने एटीवी, इलेक्ट्रिक व्हीकल और स्नोमोबाइल्स जैसी वाहनों के लिए पहचानी जाती है. पिछले दिनों कंपनी ने अपने लेटेस्ट थ्री-व्हीलर बाइक को पेश किया. इसे Polaris Slingshot Grand Touring LE नाम से पेश किया गया है. कंपनी ने अपनी इस तीन पहिया ऑटोसाइकिल को स्पिस्ट, स्टाइल, लुक्स और सेफ्टी के लिहाज से बेहद ही पुख्ता बनाया है. इस ऑटो साइकिल में दो लोगों के बैठने की जगह दी गयी है. हालांकि इसकी सबसे बड़ी खासियत की बात की जाये तो इस थ्री-व्हीलर ऑटोसाइकिल को Slingshada रूफ से लैस किया गया है. मतलब इसकी छत पर ड्राइवर और सवारी को धुप-पानी से बचाने के लिए लग्जरी गाड़ियों लैंबॉर्गिनी-फरारी में लगे उठने वाले गेट का इस्तेमाल किया गया है. ये गेट ऊपर की ओर खुलता बंद होता है. कंपनी ने इसे प्रीमियम रेंज की कारों में लगी सीटों से लैस किया गई. इस तीन पहिया वाहन का एक वीडियो टीजर भी जारी किया गया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा की न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो गेटावे ऑटो शो में जीप की फेसलिफ्ट चिरोकी पेश हुई जानिए ऑडी की लग्जरी कार A8L की खूबियां