इस बार मनेगी रोजगार वाली दिवाली! धनतेरस पर PM मोदी ने किया रोजगार मेला का आगाज

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में कुल 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार पाने वाले युवाओं को बधाई दी तथा कहा कि आप ऐसे वक़्त में केंद्र सरकार से जुड़ने जा रहे जो आजादी के अमृतकाल का समय है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने मनरेगा, सीएससी के माध्यम से रोजगार का भी जिक्र किया तथा कहा कि भारत पहले बड़ा आयातक था, आज बड़ा निर्यातक बनने की ओर  है। आज जब खबर आती है कि भारत दुनिया के लिए एक अरब मोबाइल फोन निर्यात हो रहे हैं तो ये हमारी सामर्थ्य को दर्शाता है। आज रेलवे कोच से लेकर डिफेंस के साजो सामान तक, कई क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें भारत तेजी से एक बड़े हब के रूप में उभर रहा है।

वही पीएम नरेंद्र मोदी ने 75 हजार युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति का पत्र सौंपने के पश्चात् कार्यक्रम को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल पहले के हालात की चर्चा की तथा कहा कि आज सरकारी तंत्र में बड़ा परिवर्तन आया है। उन्होंने ये भी कहा कि देश में कार्य संस्कृति बदल रही है। उन्होंने स्किल इंडिया अभियान के तहत एक करोड़ से ज्यादा युवाओं को स्किल्ड बनाए जाने की जानकारी दी तथा ये स्वयंसहायता समूल, खादी की रोजगार देने में भूमिका की भी वार्ता की। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 91 युवाओं को रेलवे एवं 46 युवाओं को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ। आयकर विभाग में 37, सेंट्रल बैंक में 18, सेंट्रल GST और कस्टम्स में 15, सीमा सुरक्षा बल में 10, CISF में 4, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 3, सशस्त्र सीमा बल में 20, इंडियन बैंक में 15 और डाक विभाग में 18 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए हैं। ITBP में 5 और केनरा बैंक में भी तीन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला है।

भारत जोड़ो छोड़कर दिल्ली आएँगे राहुल गांधी, खड़गे की ताजपोशी में होंगे शामिल

बदमाश ने व्यापारी को दुकान में घुसकर पीटा, अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज

आज से शुरू हुआ दीपोत्सव का पावन पर्व, इस महूर्त में होगा माँ लक्ष्मी और भगवान कुबेर का पूजन

Related News