इस बार लैपटॉप और स्क्रीन पर पेश होगा नगर निगम का बजट

इंदौर (ब्यूरो रिपोर्ट)। नगर निगम इंदौर का इस बार ई-बजट 27 अप्रैल को पेश किया जाना है। तकरीबन 7500 करोड़ रूपये के बजट को पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर स्कीम न. 78 में गुरुवार को करीब सुबह 11 बजे सभी पार्षदों के सामने बजट को रखा जाएगा। मीटिंग के दौरान 2 पार्षद के बीच 1 लैपटॉप में पेनड्राइव के जरिये बजट दिखाया जाएगा, वहीं बड़ी स्क्रीन पर भी बजट को दिखाया जाएगा।

इस बजट सत्र के दौरान महापौर परिषद के द्वारा मंजूर किये गए 29 प्रस्तावों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। वहीं अनुमान है कि इस बजट में कोई नया टैक्स नहीं जोड़ा जाएगा, लेकिन कुछ चीजों में बदलाव ज़रूर किये जाएंगे साथ ही कुछ कालोनियों में रेट जोन में बदलाव किये जा सकते है और कालोनाइजर लाइसेंस के शुल्कों में बढ़ोतरी भी की जा सकती है।

नगर निगम के इस नए बजट में शहर के उद्यानों में आदर्श योग केंद्र, 150 से ज्यादा कचरा संग्रहण वाहनों को डीजल से इलेक्ट्रिक में बदलना, पालदा क्षेत्र में टंकी निर्माण, भूस्वामी के अधिकार के आवंटन पर निर्णय, अन्नपूर्णा रोड़ से रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क का विकास कार्य, कान्ह नदी शुद्धीकरण के लिए चाणक्यपुरी से राजमोहल्ला तक 25 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन डालना, कचरा संग्रहण के लिए ई-रिक्शा जैसे छोटे वाहन खरीदने पर चर्चा की जाएगी।

इंदौर में बनेगा देवी अहिल्याबाई होल्कर का स्मारक, कैबिनेट ने दी जमीन

केमिकल दूकान में लगी भीषण आग, 12 घंटे में भी नहीं पाया जा सका काबू

2 दिनों तक माँ-बाप की लाश के पास भूखा प्यासा पड़ा रहा डेढ़ वर्षीय मासूम, मामला जानकर काँप उठेगी रूह

Related News