पंचर नहीं होगा यह टायर

दिल्ली: एक कंपनी द्वारा अब एक ऐसा साइकिल टायर बना लिया गया है जो कभी पंचर नहीं होगा.  इस 3D प्रिटिंग एयरलैस बाइसाइकिल टायर को बर्लिन की स्टार्टअप कम्पनी BigRep द्वारा बनाया गया है. बता दें कि इसका सिर्फ एक प्रोटोटाइप ही तैयार हुआ है जिसका कम्पनी ने जर्मनी की सड़कों पर सफलतापूर्वक टैस्ट भी कर लिया है.

गौरतलब है कि कम्पनी ने पहले ONE 3D प्रिंटर को तैयार किया  जिसके बाद इसकी मदद से ही इस टायर का निर्माण किया गया इसे बनाने वाली कंपनी कि और से इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस  टायर को एयरलैस डिजाइन से तैयार किया गया है मतलब इसमें हवा भरने की जरूरत नहीं है.

कम्पनी के CEO स्टीफन बेयर ने कहा है कि इस टायर को Pro FLEX मटीरियल से बनाया गया है जिस पर तापमान के ज्यादा होने पर भी कोई असर नहीं पड़ता है. यह टायर काफी फ्लैक्सिबल है और जरूरत के मुताबिक इस तकनीक से बड़े व छोटे आकार के टायरों का निर्माण किया जा सकता है. 3 लेयर हनीकॉम्ब डिजाइन पर बनाए गए इस टायर में होल्स दिए गए है जो किसी भी तरह के रास्ते पर बिना झटका लगे साइकिल चलाने में मदद करते हैं.

इस बाइक की कीमत पर आ जाएंगी मारूति की सैकड़ों कारें, देखें वीडियो

जानिए रिएजु स्ट्राडा 125 के बारें में

हुआ यामाहा निकेन की कीमतों का ख़ुलासा

 

Related News