अजब-गजब : यहाँ Smog से बनेंगे हीरे, हो रही है शुरुआत

जैसा कि आप जानते हैं आजकल दिल्ली में काफी स्मॉग हो रहा है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हर कोई बस अपने मुंह को मफलर से बांधे घूम रहा है. स्मॉग इतना है कि सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. आज हम आपको स्मॉग से जुडी एक ऐसी ही बात बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक जायेंगे. इस बात को जानकर आपको भी यकीन नहीं होगा कि स्मॉग से हीरे भी बनाये जा रहे हैं. जी हाँ, हम आपको इसके बारे में ही बताने जा रहे हैं.

दरअसल, ऐसा ही स्मॉग वाला हाल चीन के पेइचिंग शहर में भी हो रहा है और इसी के चलते एक स्मॉग फ्री प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. आपको बता दे एक डच आर्टिस्ट डान रूसगार्डी ने वहां स्मॉग फ्री प्रॉजेक्ट शुरू करने की सोची और इसे तैयार भी किया है. आपको इस बारे में पता नहीं होगा की स्मॉग से हीरे भी बना सकते हैं.

इस प्रोजेक्ट के बारे में बता दे कि यह प्रॉजेक्ट दो पार्ट्स में काम करेगा जिसमे पहला काम है, 7 मीटर ऊंचे टॉवर्स स्मॉग को अपने अंदर खींचने का काम करेंगे. ये टावर प्रदूषित हवा को अपने अंदर लेकर उसे साफ करेगा. इसके बाद क्लीन की गई हवा को छोटे टॉवर्स के जरिए पार्क, सड़कों और बाजारों पर छोड़ा जाएगा. और इसी हवा से आप साफ़ और स्वच्छ हवा ले पाएंगे.

वहीँ दूसरा काम ये है कि, बड़े टॉवर्स में साफ की गई हवा के कार्बन प्लेट्स को आधा घंटा प्रेशर में रखा जाएगा. इसके बाद इसे हीरे का रूप दिया जा सकता है और ये भी आप जानते हैं कार्बन से हीरे भी बनाये जाते हैं. इसकी शुरुआत चीन में हो चुकी है जो इस प्रोजेक्ट का ही एक हिस्सा है. यह टॉवर लगभग 75 फीसदी हवा को साफ कर देता है और हर दिशा में साफ हवा फैलाता है. इतना ही नहीं इस बेहतरीन आईडिया को वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम ने भी खूब सराहा है और एकै ये बहुत ही लाजवाब काम है जो हमें हर तरह के और प्रदूषित धुएं से बचाएगा.

ये हैं फोटोशॉप के महारथी, पल में आ जाती है कोई भी एक्ट्रेस इनकी बाँहों में

हमारा 'Hole puncher' भी मना रहा है अपना 131वां जन्मदिन, गूगल ने बदला अपना डूडल

यहां मिलते हैं, बिस्कुट से लेकर शराब तक, just as a "प्रसाद"

Related News