क्या आपने कभी हंसने वाला पेड़ देखा है? जी हां यह बिल्कुल सच है. आज तक आपने सिर्फ इंसानों को गुदगुदी होते देखी होगी. पर हम आपको बता दें कि सिर्फ इंसानों को ही नहीं बल्कि पेड़ों को भी गुदगुदी होती है. आज हम आपको एक ऐसे अनोखे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सहलाने पर इंसानों की तरह गुदगुदी महसूस होती है. इस पेड़ के तने को अगर गुदगुदाया जाए तो पेड़ की पत्तियां और टहनियां खिलखिलाकर हंसने लगती हैं. आपको इस पेड़ के हंसने की आवाज नहीं आएगी, पर जैसे ही आप इस पेड़ को छुएंगे तो यह पेड़ मचल उठेगा. आप इस पेड़ की हरकतों को अपनी आंखों से साफ-साफ देख सकते हैं. यह पेड़ उत्तराखंड के कालाढूंगी के जंगल में मौजूद है. इस पेड़ के तने को उंगलियों से रगड़ने पर उसकी शाखाएं कांपने लगती हैं. कालाढूंगी के जंगल में दो और रामनगर की क्यारी जंगल में एक हंसने वाला पेड़ मौजूद है. पिछले 4 सालों में कालाढूंगी की दो पेड़ों को कारपेट ग्राम विकास समिति ने टूरिज्म से जोड़ा है. टूरिस्ट इस पेड़ को देखने के लिए जंगल में जाते हैं, और इनके साथ समिति के गाइड भी होते हैं. यह पेड़ करीब 300 से 1300 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है. दिसंबर से जनवरी तक इन पेड़ों में फल आते हैं. इस पेड़ को मेनफल, राधा और मदन फल का नाम दिया गया है. यहाँ संगीत सुनकर दूध देती हैं गायें सात साल के बच्चे को बनाया गया पुलिस इंस्पेक्टर कोबरा को किस करता था ये शख्स