शनि जयंती 2018 - इस उपाय से प्राप्त होता है सौभाग्य

ऐसी मान्यता है कि शनि देव जिस पर क्रोधित हो जाये उसे जीते हुए नरक कि अनुभूति और जिस पर प्रसन्न हो उसे रंक से राजा बना देते है.आज शनि अमावस्या के पावन पर्व पर हम लाये है एक ऐसा उपाय जिसको करने से यदि शनि की वक्री दशा चल रही होगी तो इससे आपको रहत मिलेगी और इस शुभ मुहूर्त में इस उपाय के द्वारा आप शनि महाराज की कृपा दृष्टि को पा सकते है जिससे आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी. आपके या आपके परिवार के किसी भी सदस्य की ग्रह स्थिति थोड़ी-सी भी अनुकूल होगी तो हमें निश्चय ही इन उपायों से भरपूर लाभ मिलेगा.

इसके लिए तीन पके हुए नींबू लेना है. अब एक नींबू को नीला, एक नींबू को काला तथा तीसरे नींबू को लाल रंग से रंग दीजिए . अब तीनो नींबुओं पर एक-एक साबुत लौंग गाड़ दीजिए.  इसके बाद मोती चूर के तीन लड्डू लेकर तथा तीन लाल-पीले फूल लेकर एक रुमाल में बांध लीजिये.

अब अपने या जिसके लिए सौभाग्य चाहते है उस व्यक्ति के ऊपर से सात बार उबार कर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दीजिए.  प्रवाहित करते समय आस पास कोई खड़ा ना हो इस बात का ध्यान अवश्य रखें.

शास्त्रानुसार इस ग्रह के कारण होता है शादी में विलम्ब

इस मंत्र से प्राप्त होता है मनचाहा प्यार

ज्येष्ठ अमावस्या 2018 ज्येष्ठ अमावस्या का महत्व, व्रत व पूजा विधि

ज्येष्ठ अमावस्या 2018 जानिए क्यों खास है ज्येष्ठ माह की अमावस्या

 

Related News