दुनिया के पहले कंप्यूटर में थे सिर्फ इतने से फीचर्स

दुनिया भर में अपने कम्प्यूटर्स को लेकर जानी मानी कंपनी आईबीएम ने 12 अगस्त 1981 को पहले मॉर्डन कंप्यूटर 'आईबीएम 5150' से पर्दा उठाया हो. दोस्तों पहले पर्सनल कंप्यूटर लाखो रूपये में आते थे. इनके भी कुछ साल बाद जब कंप्यूटर के बाद प्रिंटर का निर्माण किया गया था. जिनकी कीमत पर्सनल कंप्यूटर से भी ज्यादा थी. तो चलिए आपको बताते है. आईबीएम के पहले पर्सनल कंप्यूटर के फीचर्स-

-मॉडल: 5150 -सीपीयू: इंटेल 8088, 4.77 मेगाहर्ट्ज -रैम: 16 केबी, 640 केबी (मेक्सिस्म) -स्टोरेज: ड्यूल 160 केबी 5.25-इंच डिस्क ड्राइव्स -डिस्प्ले: 80x24 टैक्ट -पोर्ट्स: कैसेट और कीबोर्ड, 5 इंटरनल एक्सपेंशन स्लॉट्स   -ओएस: पीसी-डोस वी 1.0

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

2 TB सपोर्ट के साथ LG का नया स्मार्टफोन भारत आया

भारत में LG Q6 किस कीमत पर मिल रहा है, जानिए!

Sharp ने लांच किया Aquos S2 स्मार्टफोन इन दो वेरिएंट में मिलेगा

Vodafone के इस रिचार्ज पर भी हर दिन 1GB डाटा पैक उपलब्ध है

 

Related News