कैंसर से जूझ रही इस महिला क्रिकेटर ने ली अंतिम सांस

इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर जेन ब्रिटिन का मंगलवार को निधन हो गया. जेन 58 साल की थी. मीडिया खबरों के मुताबिक, जेन पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रही थी और मंगलवार को उन्होंने आखरी साँसे ली. बता दें कि जेन इंग्लैंड द्वारा वर्ष 1993 का विश्वकप जीतने वाली टीम में शामिल थी. क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेन 1979 से 1998 तक किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी थी.

जेन के नाम 27 टेस्ट मैचों में 5 शतक बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 63 वनडे मैच भी खेले थे. गौरतलब है कि लॉड्स में खेले गए विश्व कप के फाइनल मैच में जेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए 48 रन बनाये थे. वहीँ साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया था. जेन ने इस मैच में 167 रन बनाये थे.

अपने आखिरी मैच में उन्होंने साथी खिलाड़ी चार्लोट एडवडर्स के साथ पारी की शुरुआत की थी. उनकी मौत के बाद एडवडर्स ने उन्हें ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए प्रेरणा देने वाली बताया है.

अफगानिस्तान में क्रिकेट स्टेडियम के बाहर हुआ आतंकवादी हमला

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बारे में आठ बातें, जो आप नहीं जानते

रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News