सोशल मीडिया पर रूस की एक कृष्ण भक्त महिला इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। बता दें कि इनका नाम स्वेतलाना ओचिलोवा (Svetlana Ochilova)। स्वेतलाना का पहला पति मुस्लिम था। वह उन पर इस्लाम कबूलने का दबाव डालता था। स्वेतलाना ने कृष्ण भक्ति क्वे माध्यम से पहले इस रिश्ते से मुक्ति का रास्ता खोज लिया है। अब वे एक हिंदू से विवाह करने जा रही हैं। पेशे से ग्राफिक डिजाइनर स्वेतलाना के इंस्टाग्राम पर एक लाख से अधिक फॉलोवर हैं। कृष्ण भक्ति से अपने जीवन में आए बदलावों के बारे में वे वीडियो और पोस्ट के माध्यम से लोगों को लगातार बताती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स को पढ़ने से पता चलता है कि मुस्लिम शौहर उनको मारता-पीटता था। इस्लाम कबूलने का दबाव बनाता था। इस रिश्ते से उनका एक बेटा भी है। स्वेतलाना अब इंडिया के मायापुर में रहती हैं। 14 जनवरी 2022 को इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा है कि, “मैं वास्तविक खुशी की तलाश में थी। मुझे लगा था जब बच्चा होगा तो मुझे खुशी मिलने वाली है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरी ओर मेरा पति एक कट्टर मुस्लिम था। वह मुझ पर इस्लाम अपनाने का दबाव डालता था। मैं बहुत डिप्रेशन में चली गई थी। मैं इस कदर टूट गई थी कि मैं नौवीं मंजिल पर स्थित अपने घर से छलांग लगाना चाह रही थी। लेकिन मैं भगवान कृष्ण का शुक्रिया अदा करना चाहूँगी कि उन्होंने मेरी जान बचा ली। मेरी यह शादी एक गलती थी। इस तरह की चीजें जो सह रही हैं, मैं उनका दर्द समझ सकती हूँ। उस समय मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं नरक में जी रही हूँ।” मुस्लिम शौहर की प्रताड़नाओं ने स्वेतलाना को कृष्ण भक्ति की ओर मोड़ दिया। वर्ष 2016 में वे तकरीबन एक वर्ष तक अपने पति से अलग ही थी। इंडिया आईं। इस बीच हुए अनुभवों के आधार पर खुद को कृष्ण भक्ति की मार्ग पर ले जाने का निर्णय कर लिया है। वह कहती हैं, “मेरे अंदर से पति का डर पूरी तरह से जा चुका था। मैं खुश रहने लगी। वर्ष 2017 में मेरे पति ने मुझसे बोला है कि कृष्णा और मेरे बीच किसी एक को चुनो। मैंने कृष्णा को चुना। इसके बाद हम दोनों का तलाक हो चुका है।” तलाक के बाद स्वेतलाना इंडिया आ गईं। बेटे के साथ मायापुर में अपना जीवन बिताने लगी। यहीं उनकी मुलाकात रौशन झा से हुई। वे भी कृष्ण भक्त हैं। एक दूसरे को जानने के उपरांत दोनों ने सगाई भी रचा ली। सगाई के बारे में एक पोस्ट में बताते हुए स्वेतलाना ने लिखा है, “वह सच में हमारी फिक्र करते हैं। रौशन झा ने मुझे मेरे अतीत, वर्तमान और भविष्य के साथ स्वीकार कर लिया है। वह मुझसे प्यार करते हैं। मेरे बेटे को भी उन्होंने अपने बेटे की तरह अपना लिया है।” इंस्टाग्राम पर शेयर एक अन्य पोस्ट में स्वेतलाना ने कहा है कि वह कैसे पहले भौतिकवाद की तरफ भागती थीं। लेकिन भारत आकर और कृष्ण भक्ति से उन्हें कैसे शांति मिली है। भारत के खिलाफ छेड़ी थी जंग, अब पूरी उम्र जेल में रहेंगे बिलाल-सज्जाद समेत 5 आतंकी बेटी के जन्म के बाद पहली बार नजर आईं आलिया भट्ट, लुक देखते रह गए लोग 'आफताब को 70 टुकड़ों में काटने आए थे..', श्रद्धा के 'कातिल' को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार से हमला