घर में अगर परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही, दुख कि घड़ी कम नहीं हो रही, हमेशा निराशा ही हाथ लग रही तो क्या आप जानते हैं कि इसका कारण क्या हो सकता है? तो हम आपको बताते हैं कि इसका कारण क्या हो सकता है? दरअसल घर मे सुख-शांति व समृध्दि के लिए घर का मुख्य द्वार जिम्मेदार होता है और अगर घर का मुख्य द्वार ही वास्तु के अनुरूप नहीं है तो निश्चित ही आपके घर में परेशानी का अंबार टूट पड़ेगा। हो सकता है कि आपके साथ भी परेशानी का कारण मुख्य द्वार ही है अगर ऐसा है तो आप वास्तु के कुछ ऐसे नियम अपनायें जो मुख्य द्वार के लिए ही होते हैं। वास्तु कहता है कि घर का दरवाजा भी आपको कई तरह के दोषों से बचा सकता है घर को कई तरह की परेशानियों से मुक्ति दिलाने में घर के मुख्य दरवाजे बहुत बड़ा योगदान होता है। यदि आप अपने घर में होने वाली छोटी बड़ी परेशानियां से जूझ रहे हैं तो वास्तु के कुछ छोटे-छोटे उपाय जिनको करने से आप इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं। सुबह सवेरे जब भी आप जब आप घर का दरवाजा खोले तो गंगाजल का छिड़काव जरूर करें। और दरवाजे पर स्वास्तिक बनाएं। स्वास्तिक हल्दी से ही बनाए लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि यह काम आपको सूर्योदय से पहले करना है इसके अलावा अपने घर के दरवाजे पर अशोक और आम के पत्तो को मौली से बांधकर जरूर लगाना चाहिए। इससे कोई भी नकारात्मक उर्जा आपके घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी। घर के वास्तुदोष का पर्दों से होता है गहरा सम्बन्ध ये धूप जीवन से समस्याओं को मिटा कर रख देती है लघु श्रीफल के यह अचूक उपाय आपको बना देंगे धनवान इन द्रव्यों से करें भगवान शिव का अभिषेक चमत्कार की झड़ी लग जाएगी