हम रोज कुछ न कुछ ऐसे काम करते है जिसके पीछे कोई न कोई स्वार्थ या उद्देश्य जरूर होता है. कुछ काम ऐसे भी होते है जो हमारे दिल को सुकून देते है. मनोरंजन के लिए फिल्म देखना, इससे हमारे दिल को सुकून मिलता है. किसी अजनबी की मदद करने से क्या आपके दिल को ख़ुशी मिलती है, निश्चित तौर पर हमें सुकून का एहसास होता है. अजनबी के चेहरे की मुस्कान या दी हुई दुआ अपने दिल को एक अजीब सी राहत पहुंचाएगी. कई बार ऐसा भी होता है कि किसी का बुरा समय चलता है तब आप उसे तसल्ली और अपनापन देते है तो आपके दिल को ख़ुशी मिलती है. इमोशनल सपोर्ट देने से आपको भी ख़ुशी महसूस होती है. माता-पिता की सेवा करने से आपके दिल को सुकून मिलता है. अपनों से छोटे की इज्जत करना चाहे वह उम्र में या हैसियत या ओहदे में आप से छोटा हो. ऐसा करने से भी आपको ख़ुशी मिलती है. रक्त दान करने से भी दिल को ख़ुशी मिलती है. ये भी पढ़े ये रिसर्च 'क्रिएटिव' लोगों के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे कर रही है ऑफिस में पुरुष इसलिए महिलाओं पर नहीं करते भरोसा जब बीमारी में अकेले होते है तब कुछ ऐसा महसूस होता है