भारत में Thomson ने लॉन्च किया 'Make in India' Android TV, शुरूआती कीमत 10,999 रुपये

भारतीय बाजार में जर्मन कंपनी Thomson ने बीते माह की शुरुआत में अपने Oath Pro सीरीज के Android Smart TV को पेश किया था. कंपनी ने जिसमें  43इंच, 55 इंच और 65इंच वाले मॉडल्स लॉन्च किए थे, जिसका शुरुआती दाम 24,999 रुपये था. कंपनी ने अपनी इस सीरीज में 2 और स्क्रीन साइज को जोड़ दिया है. कंपनी ने इस सीरीज में पच्चास इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज वाले टेलीविज़न को पेश किया है. पच्चास इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टेलीविज़न का दाम 28,999 रु है, जबकि 75 इंच वाले टेलीविज़न की स्क्रीन साइज 99,999 रु है. कंपनी ने इस सीरीज के अलावा 9A और 9R मेक इन इंडिया लाइसेंस्ड एंड्रॉइड टेलीविज़न भी लॉन्च किए हैं. इन स्मार्ट टीवी को बजट रेंज में लॉन्च किया गया है. तो चलिए जानते है Thomson TV 9A और 9R कीमत और उपलब्धता एक बारे में....

कीमत और उपलब्धता Thomson TV 9A और 9R सीरीज के मेक इन इंडिया मॉडल्स को छह अगस्त से बिक्री के लिए अवेलेबल कराया जाएगा. इसका शुरुआती दाम 10,999 रुपये है. वहीं, Oath Pro सीरीज के अन्य दो मॉडल्स को भी छह अगस्त से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक्सक्लूसिविली बिक्री के लिए अवेलेबल कराया जाएगा. Thomson 9A सीरीज के HD PATH 32 इंच वाले मॉडल का दाम 10,999 रु है. इसके अलावा इस सीरीज के चालीस इंच और 43 इंच वाले मॉडल्स का दाम क्रमशः 16,499 रु और 19,999 रु है.  

Thomson 9A बेजल लेस टीवी के 32 इंच वाले मॉडल का दाम 11,499 रु है. Thomson 9R सीरीज के 4K PATH सीरीज के 43 इंच वाले मॉडल का दाम 21,999 रु है. वहीं, 50 इंच और 55 इंच वाले मॉडल्स का दाम क्रमशः 25,999 रु और 29,999 रु है. जानकारी के लिए बता दें की Thomson के नए पेश हुए अल्ट्रा बजट रेंज के स्मार्ट टेलीविज़न को 'वोकल फॉर लोकल' मुहिम की तहत अपने देश में ही बनाया गया है. इस स्मार्ट  टेलीविज़न को खास तौर पर इन दिनों कोरोना संक्रमण के कारण वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास करने वाले ग्राहक के लिए बनाया गया है.  

शाओमी जल्द लॉन्च करेगी Redmi K30 Ultra, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

शानदार फीचर्स के साथ नया गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

भारत में Amazfit PowerBuds इस दिन होगा लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये

Related News