हिंदी के सुविचार

1. कामयाब इंसान भले ही खुश ना रहे, लेकिन खुश रहने वाला इंसान, ज़रूर कामयाब होता है.

2. जो मिल गया उसे तक़दीर का लिखा कहिये जो खो गया उसे क़िस्मत का फ़ैसला कहिये.

3. सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली.

4. इक कहानी और क्या ज़िंदगानी और क्या.

5. दोस्ती किस से न थी किस से मुझे प्यार न था जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था.

6. वक़्त दिखाई नही देता है पर, दिखा बहुत कुछ जाता है.

7. दौड़ने दो खुले मैदानों में नन्हे कदमों को साहब ज़िन्दगी बहुत भगाती है बचपन गुजर जाने के बाद.

8. छोटा बनकर रहेँगे तो मिलेगी हर बड़ी रहमत…बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है.

9. ईतर से कपड़ों को महकाना बड़ी बात नहीं……मज़ा तो तब हैं जब खुशबु आपके किरदार से आये.

10. कब ठीक होता है हाल किसी के पूछने से बस तसल्ली हो जाती है कि कोई फिकरमंद है अपना.

11. मेरे अपने कहीं कम न हो जाएँ…इस डर से मुसीबत में किसी को आजमाता नहीं.

12. यूं तो सब सलामत है तेरी दुनिया में ऐ खुदा. बस रिश्ते ही है जो अब टूटे टूटे से नजर आते है.

वसंत का संदेशवाहक होली पर्व

Video: ऊंचाई से कूदा लेकिन नहीं खुला पैराशूट, देखें फिर क्या हुआ

बिल्ली के रास्ता काटने से होता है ये नुकसान

Related News