देहरादून: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र देहरादून में रैली को संबोधित कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हेलीकॉप्टर क्रैश में CDS रावत जी का देहांत हुआ और उनकी पत्नी और उस घटना के मृतक को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. जब मैं छोटा था, दून स्कूल में पढ़ता था और दो तीन वर्षों तक यहां पर रहा और आपने उस समय प्यार दिया. Koo App ”आवा-आवा केदार भक्त राहुल भैजी आवा, परिवर्तन के प्रतीक पुरुष आवा”।। #राहुल_भैजी_आला #जय_बाबा_केदार #uttarakhand #dehradun #Congress View attached media content - Harish Rawat (@harishrawatcmuk) 16 Dec 2021 राहुल गांडीह ने आगे कहा कि उत्तराखंड से मेरे परिवार गहरा नाता है और जब दादी देश के लिए शहीद हुई और मुझे फिर 21 मई याद आया, जिस दिन मेरे पिता ने इस देश के लिए जान दी. कुर्बानी का रिश्ता है मेरा और आपका. जो कुर्बानी उत्तराखंड के हजारों परिवारों ने दी, वही कुर्बानी मेरे परिवार ने भी दी है. बता दें कि उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज कांग्रेस की पहली बड़ी रैली देहरादून के परेड ग्राउंड में हो रही है और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी परेड ग्राउंड में विजय सम्मान रैली को संबोधित कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया. राहुल गांधी ने परेड ग्राउंड में पहुंचकर CDS जनरल बिपिन रावत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और इसके बाद पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया. ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे, तो हम राज कैसे करेंगे.. ओवैसी साहब PM कैसे बनेंगे - AIMIM नेता का Video ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे, तो हम राज कैसे करेंगे.. ओवैसी साहब PM कैसे बनेंगे - AIMIM नेता का Video UNESCO की ‘अमूर्त विरासत’ बनी कोलकाता की 'दुर्गा पूजा', PM बोले- हर भारतीय के लिए गर्व की बात