तिरुपति: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में हुई भगदड़ से लोगों के बीच हाहाकार मच गया, जिसकी वजह से एक बड़ी दुर्घटना में 6 लोगों की जान चली गई। वहीं हादसे के चश्मदीदों ने जो जानकारी दी है, वह हर किसी के होश उड़ा देने वाली है। एक महिला ने इस बारें में जानकारी देते हुए कहा है कि टिकट लेने के लिए भीड़ बहुत ही ज्यादा जमा हो गई। उसने बोला कि पहले से टिकट खरीदने के लिए किसी भी तरह का कोई भी बंदोबस्त नहीं था। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने टिकट वितरण के लिए गेट ओपन किया, लोगों की भीड़ उनपर ही टूट पड़ी। महिला ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि उसके परिवार के 20 सदस्य वहां पर थे, इस हादसे में 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। महिला ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि वहां बड़ी तादाद में पुरुष श्रद्धालु भी थे, जो टिकट के लिए भाग रहे थे। इसी वजह से कई महिला श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें भी आई, जिनका उपचार अब भी चल रहा है। टिकट लेते समय मची भगदड़: खबरों का कहना है कि दुर्घटना में मृतक महिला मल्लिका के पति ने भी घटना का खौफनाक मंजर के बारें में जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि जब उसकी पत्नी और दूसरे लोग वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट खरीदने का प्रयास कर रहे थे, तभी भगदड़ का माहौल पैदा हो गया। उसने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि 'मेरी पत्नी और अन्य लोग वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट खरीद रहे थे। तभी वहां भगदड़ मच गई। इसमें मेरी पत्नी की जान चली गई। मैंने अपने रिश्तेदारों को जानकारी दे दी है। वह यहां पहुंच रहे हैं।' अभी तक 6 मौतें: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अधिकारियों ने इस बारें में जानकारी दी है कि, तिरुपति के विष्णु निवासम के पास भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग जख्मी भी हुए हैं। इतना ही नहीं यह हादसा विष्णु निवासम के पास तिरुमाला श्रीवरी वैकुंठ द्वार टिकट काउंटर के पास ही हुआ है। जब टिकट बितरित किए जा रहे थे, तभी उन्हें खरीदने के लिए लोग एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करने लग गए। हादसे पर सीएम ने जताया दुःख: रिपोर्ट्स में पता चला है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के चेयरमैन कार्यालय द्वारा कहा गया कि सीएम चंद्रबाबू नायडू हालात पर करीब से निगाह गड़ाएं हुए है । उन्होंने कहा है कि वह पीड़ितों के परिवार से गुरुवार सुबह मुलाकात करेंगे। अब तक जो बयान सामने आए है उनमे कहा गया है कि 'यह हादसा दुखद है। 6 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। अब तक केवल एक की पहचान हो पाई है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू घटना पर काफी गंभीर हैं और उन्होंने अधिकारियों के प्रति असंतोष व्यक्त किया है।'