नई दिल्ली: देशभर में कई CRPF स्कूलों को हॉक्स बम से उड़ाने की धमकी प्राप्त हुई है। सोमवार रात को आए ईमेल के माध्यम से स्कूल प्रबंधन को धमकी दी गई। प्राप्त खबर के अनुसार, ये धमकियां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों के CRPF स्कूलों को दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार, जिन विद्यालयों में धमकी भरे संदेश आए हैं, उनमें एक हैदराबाद और दो स्कूल दिल्ली के हैं। बीते दिनों दिल्ली के रोहिणी इलाके में CRPF स्कूल के पास धमाका हुआ था तथा अब राजधानी के अलावा देश के कुछ अन्य स्कूलों में भी धमाके की खबरें प्राप्त हुई हैं। रविवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार क्षेत्र में विस्फोट हुआ, तत्पश्चात, पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह धमाका केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ, जिससे धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया। धमाके के कारण स्थानीय लोग घबराए हुए थे तथा आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। घटनास्थल से 'व्हाइट पाउडर' बरामद किया गया है तथा जांच एजेंसियों ने इस धमाके को 'मिस्टीरियस ब्लास्ट' यानी 'रहस्यमयी धमाका' करार दिया है। जांच एजेंसियों ने इसे 'मिस्टीरियस ब्लास्ट' इसलिए कहा है क्योंकि मौके से किसी प्रकार का टाइमर, डेटोनेटर, कोई मेटल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं प्राप्त हुआ है। अब सवाल यह है कि विस्फोटक में ऐसा क्या ट्रिगर हुआ कि जोरदार विस्फोट हुआ? इसकी तहकीकात की जा रही है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि ब्लास्ट के लिए किस प्रकार के विस्फोटक का उपयोग किया गया था। इसकी फॉरेंसिक जांच चल रही है तथा रिपोर्ट आने के पश्चात् पता चलेगा कि आखिर धमाके के लिए किस विस्फोटक का उपयोग किया गया था। दिल्ली के रोहिणी स्थित CRPF स्कूल से तकरीबन 200-250 मीटर की दूरी पर रविवार को एक कम तीव्रता का धमाका हुआ। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना की खबर प्राप्त होते ही 89वीं बटालियन, दिल्ली पुलिस, FSL टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। अब तक घटनास्थल पर कोई संदिग्ध सामग्री नहीं प्राप्त हुई है। धमाके के स्रोत का पता लगाने के लिए तहकीकात जारी है। जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में खतरनाक धमाका, खतरे में कई कर्मचारियों की जान 'आदेश का उल्लंघन करने वाले सचेत रहें...,' बहराइच में बुलडोजर-एक्शन पर कोर्ट की सख्त टिप्पणी राहुल गांधी ने आदिवासियों पर बयान देकर गलती की? हाथ से निकल सकता है 'झारखंड'