फोन पर विमान उड़ाने की दे रहा था धमकी, कोलकाता एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

कोलकाता: कोलकाता के मुंबई जाने वाले एक हवाई यात्री को सीआईएसएफ ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि युवक पर आरोप है कि यह शख्स फोन पर किसी के साथ विमान को बम से उड़ाने की बातें कर रहा था। वहीं इसके बाद सीआईएसएफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान जे पोद्दार के तौर पर हुई है।

हिमाचल प्रदेश: सड़क हादसे में हुई 14 की मौत करीब 50 लोग गंभीर घायल

वहीं बता दें कि उसके सहयात्रियों ने पोद्दार को मास्क लगाकर फोन पर विमान उड़ाने की धमकी देते हुए सुना। इसके साथ ही व्यक्ति के आतंकी गतिविधि में शामिल होने की आशंका जाहिर की जा रही है। यहां बता दें कि ये घटना सोमवार सुबह 8.30 बजे फ्लाइट संख्या 9W 472 में घटी। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यात्री किससे बात करते हुए हमले की धमकी दे रहा था।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में 4 लोगों की हुई मौत

गौरतलब है कि देश में इस समय आतंकी संगठन ज्यादा सक्रिय चल रहे है। वहीं पुलिस सहित देश की आर्मी भी ऐसे आतंकियों पर सख्त नजर बनाए हुए हैं, जो संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले अभी भी जारी हैं। जिसे देखते हुए सुरक्षा बलों ने देश की सीमा के अलावा आसपास के क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी हैं। 

खबरें और भी 

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में 8 नक्सली हुए ढ़ेर, 2 जवान भी शहीद

मध्यप्रदेश चुनाव: कमलनाथ ने की पूरी जवानी छिंदवाड़ा को समर्पित

भारत-बांग्लादेश के बीच अगले साल मार्च से शुरू होगी क्रूज सेवा

इंदौर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए अपनाया नया तरीका

 

Related News