श्रीनगर : घाटी की राजोरी पुलिस की एसओजी और सेना ने संयुक्त रूप से इंटर स्टेट फेक करेंसी रैकेट का भंडाफोड़ कर जाली नोटों के साथ कश्मीर के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। रात भर जमकर चली शराब पार्टी, सुबह रांची के कब्रिस्तान में मिली युवक की लाश कार से बरामद किये गए नोट सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजोरी पुलिस की एसओजी टीम ने डीएसपी ऑपरेशन की अगुवाई में सेना के साथ संयुक्त रूप से नाका लगा रखा था। मुगल रोड स्थित थन्नामंडी के मनयाल इलाके में नाके के दौरान कश्मीर घाटी की ओर से आ रही एक मारुति कार को रोकना चाहा तो कार चालक ने नाका तोड़ भागने का प्रयास किया। एसओजी व सेना के सतर्क जवानों ने मारुति कार को रोक कर चालक सहित कार में सवार दो अन्य लोगों को दबोच लिया। कार चालक की तलाशी लेने पर जाली नोट बरामद किए गए। हुस्न के जाल में फंसकर जवान ने पाकिस्तान को दी ख़ुफ़िया जानकारी, 18 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर प्राप्त जानकारी अनुसार एसओजी व सेना ने चालक से 200 के 43 नकली नोट और 500 के 13 नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस तीनों से कड़ी पूछताछ कर राजोरी में उनके अन्य साथियों व नशीली दवा तस्करों के बारे में पता लगाने में जुटी है। प्रेमी से धोखा मिलते ही प्रेमिका ने की आत्महत्या गरम दूध में मलाई कम थी तो किया कुछ ऐसा कि सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश पत्नी को सुनसान जगह पर ले गया पति और कहा- 'संबंध बनाने में मजा नहीं आ रहा..' और फिर...