बदायूं : शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव कठौली में बीती रात एक घर में बड़ा हादसा हो गया। टीवी देखने के बाद चार बच्चे सो गए। रात में किसी समय टीवी में आग लग गई, लेकिन तब तक बच्चे सो चुके थे। आग लगने के बाद कमरे में धुआं भर गया जिससे दम घुटने से तीन मासूमों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है। दिल्ली सरकार ने वर्ष 2018-19 में जीएसटी और वैट से जुटाए इतने करोड़ रूपये ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव कठौली में शौकत, सुलेमान और फिरासत तीन सगे भाइयों के मकान है। वे मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। मंगलवार की रात सुलेमान के घर में शौकत की बेटी शिखा (10), सुलेमान का बेटा फरदीन (6) व सानू (8) तथा फिरासत की बेटी शबनम (6) कमरे में टीवी देख रहे थे, जबकि अन्य परिजन बाहर सो रहे थे। कुछ लोग दूसरे घर में थे। 1 अप्रैल को इस मशहूर टीवी कपल के घर में लगी आग, रिश्तेदारों ने समझा अप्रैल फूल घर में मचा कोहराम जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि बच्चे टीवी देखते- देखते सो गए। इसी दौरान रात में किसी समय शॉर्ट सर्किट से टीवी में आग लग गई और उसका धुआं कमरे में भरता रहा। कमरे में दरवाजे के अलावा कोई खिड़की नहीं थी, जिससे सोते हुए बच्चों का दम घुट गया। वही बुधवार सुबह जब परिजनों में कमरे का दरवाजा खोला तो चारों बच्चे बेसुध पड़े थे। तीन बच्चों की मौत से घर में कोहराम मचा है। बीएचयू में एमसीए के निष्कासित छात्र पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, जमकर हुआ हंगामा देर रात अचानक लगी कार में आग और अंदर ही जलते हुए तड़पने लगा युवक कटक के नजदीक पुल पर अलग हुए भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस के डिब्बे, कोई नुकसान नहीं