राजकोट : खबरों के अनुसार राजकोट के उपलेटा की प्रासला गांव में चल रही राष्ट्रकथा शिविर में आग लग गई है . इस भीषण आग में झुलसने से शिविर में मौजूद 3 बच्चों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए है. आग लगने से घायल हुए सभी लोगो को इलाज के लिए राजकोट के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. चश्मदीदो के अनुसार आग एक टैंट से शुरू हुई और धीरे-धीरे आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया और शिविर के अन्‍य 80 टैंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया.मौके पर मौजूद सुरक्षाबल के जवानों और फायर कर्मियों ने समय रहते रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के तहत शिविर से 400 से 500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बताया जा रहा है कि आग में झुलसकर मारी गई बच्चियां गुजरात के विभिन्न स्थानों की है. आग लगने के करने का पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है वही घायलों के परिजनों को खबर दे दी गई है. शिविर में आग लगने के समय शिविर प्रबंधक और उनकी टीम के साथ बच्चे मौजूद थे. कुल मिलकर लगभग 500 लोग इस शिविर के अलग-अलग टेंटो में आराम कर रहे थे. जयपुर में भीषण आग उन्नत और कागज रहित होगा डाक विभाग प्रदर्शनी में खरीदारों को लुभा रही खादी