मेरठ: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के बागपत तथा मेरठ जनपद में दोबारा से जहरीली दारू पीने से मौत का केस सामने आया है. मेरठ के गांव मीरपुर जखेड़ा में जहरीली दारू पीने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. दूसरी तरफ बागपत में चांदीनगर थाना इलाके के चमरावल गांव में भी जहरीली दारू पीने से एक शख्स की मृत्यु हो गई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि श्याम लाल पुत्र तिलकराम बुधवार रात्रि को दारू पीकर घर आया था. वही बृहस्पतिवार तड़के चार बजे उसकी मृत्यु हो गई. जबकि परिवार के सदस्यों का कहना है कि सामान्य मौत हुई है. घटना की सुचना प्राप्त होने पर कलेक्टर समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने केस की इन्वेस्टिगेशन आरम्भ कर दी है. वही मेरठ में जानी थाना इलाके के गांव मीरपुर जखेड़ा में जहरीली दारू पीने से दो व्यक्तियों की मौत का केस सामने आया है. घटना के पश्चात् गांव के व्यक्तियों में हड़कंप मचा है. साथ ही जहरीली दारू से मरने वाले दोनों शख्स एक-दूसरे के मित्र थे. वहीं पुलिस अफसर जहरीली शराब से मौत की बात को सिरे से खारिज कर रहे हैं. मीरपुर जखेड़ा गांव रहवासी 38 साल के जगपाल पुत्र धीर सिंह तथा 40 वर्षीय पवन पुत्र नरपत मित्र थे. परिजनों के अनुसार, दोनों ही शख्स मजदूरी का कार्य करते थे. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम पवन तथा जगपाल ने गांव में अवैध दारू का धंधा करने वाले एक शख्स से शराब क्रय कर शराब पार्टी की थी. जिसके पश्चात् दोनों अपने- अपने घरों पर जाकर सो गए. वही इस घटना ने गांव में हाहाकार मचा दिया है. 'आप' नेता ने फायदा फाड़ा रेलवे का नोटिस, बोले- झुग्गी वालों को बेघर नहीं होने देंगे NEET एग्जाम के लिए ममता सरकार ने हटाया 12 सितम्बर का लॉकडाउन विधायक के अवैध कब्जे को लेकर बीजेपी ने किया धरना प्रदर्शन