शनिवार सुबह हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

प्रदेश में शनिवार सुबह हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. तीन लोगों की मौत के साथ ही दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सड़क हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज नजदीक के जिला अस्पताल में चल रहा है.

शनिवार सुबह बालोद-दुर्ग मार्ग में हुए सड़क हादसे में एक यात्री बस पेड़ से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही माैत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. ये सड़क दुर्घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. सड़क हादसे में घायल हए लोगों का इलाज बालोद जिला अस्पताल में चल रहा है. प्रदेश में दूसरा सड़क हादसा रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर धरसींवा के नजदीक हुआ. बताया जाता है कि ये सड़क हादसा सुबह लगभग सात बजे हुआ. सड़क दुर्घटना के पीछे मुख्य कारण ओवरटेक को बताया जा रहा है.इस सड़क दुर्घटना में    बस की टक्कर ट्रेलर से हो गई.

रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर हुए इस सड़क हादसे में एक यात्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए. ये हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

विकास यात्रा के साथ सीएम मस्तूरी पहुंचे

सितंबर में मिल सकते हैं विद्यार्थियों को फोन

प्रॉपर्टी बेचने वाले कारोबारियों पर रेरा की नजर

 

Related News