राजस्थान में कोरोना से तीन और मौतें, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 234

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई है। जयपुर में 2 और बारां में 1 संक्रमित ने दम तोड़ा। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से राज्य में 234 लोग जान गँवा चुके हैं। राज्य में रविवार सुबह तक 48 नए मामलों का इजाफा हुआ। जबकि, 108 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। रविवार सवेरे तक मिले नए मरीजों को मिलाकर अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढक़र 10 हजार 385 हो गई हैं। अब तक 7606 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 7050 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। राज्य में शनिवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 13 लोगों की जान गई थी।

संक्रमण से मुक्त हो चुके बांसवाड़ा जिले में शनिवार रात एक नया मामला सामने आया है। रविवार सुबह जयपुर में सबसे अधिक 24 मरीज बढ़े। इसके अलावा भरतपुर में 4, झुंझुनूं व कोटा में 3-3, चित्तौडग़ढ़ व अन्य प्रदेशों के 2-2 तथा अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, दौसा, जालोर, नागौर, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक व झालावाड़ के 1-1 नए मामले दर्ज किए गए। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के मुताबिक, अब तक जयपुर में 2212, जोधपुर में 1762, भरतपुर में 613, पाली में 587, उदयपुर में 586, कोटा में 509, नागौर में 495, डूंगरपुर में 374, अजमेर में 363, झालावाड़ में 327 दर्ज किए गए है।  

वहीँ सीकर में 273, सिरोही में 196, चित्तौडग़ढ़ में 193, टोंक में 170, जालोर में 169, भीलवाड़ा में 167, राजसमंद व झुंझुनूं में 161-161, चूरू में 152, बीकानेर में 110, बाड़मेर में 106, बांसवाड़ा में 86 कोरोना वायरस के मरीज हैं। इसके साथ ही अलवर में 83, जैसलमेर में 74, धौलपुर में 66, दौसा में 65, बारां में 58, हनुमानगढ़ में 30, करौली में 29, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 4 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बड़ा बयान, कहा- सरकार से सलाह लेना बंद करे NGT

दूरसंचार जगत में आने वाली है क्रांति, हर जगह मिलेंगे वाई-फाई बूथ

पीएफ खाताधारक ऐसे उठा सकते है इंश्योरेंस की सुविधा का लाभ

 

Related News