कुएं की सफाई करने उतरे तीन लोगों की डूबने से हुई मौत

राजगढ़। शहर में कुएं की सफाई करने उतरे 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई।  कुएं में मेंढक पकड़ने उतरे दलित समाज के  तीनों लोग बेहोश होकर पानी में गिर गए। पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर फुकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।   पुलिस के मुताबिक सोमवार को सुबह माना गांव में रहने वाले ओम प्रकाश वर्मा (30), कांता प्रसाद वर्मा (35) और विष्णु वर्मा (32) 30 फीट गहरे कुएं में उतरे थे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव बाहर निकाले। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के रिसाव के कारण तीनों बेहोश हो गए थे। पुलिस मामले की जांच आकर रही है। 

मौके पर मौजूद लोगो के मुताबिक सबसे पहले ओमप्रकाश कुएं से मेंढक निकालने के लिए उतरा, फिर विष्णु और उसके बाद कांता प्रसाद कुएं में उतर गया। काफी देर हो जाने के बाद भी तीनों बाहर नहीं आ पाए। लोगों में उन्हें आवाज भी दी, अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर गांव वालों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी इसके बाद तीनों के शवों के बाहर निकाला। पुलिस न जांच शुरू कर दी है।

सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, परिवार के 4 लोग बुरी तरह झुलसे

जबलपुर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रैन के किराये में होगी 25 फीसदी की कटौती

सावन के पहले सोमवार पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शनार्थियों का लगा तांता

Related News