थुराया नाम की एक कंपनी ने एक ऐसा फ़ोन बनाया है जो दुनिया का पहला सेटेलाइट स्मार्टफोन है. इस फोन का नाम है Thuraya X5-Touch रखा गया है. इस फोन में एंड्रॉयड की सभी खूबिया तो हैं ही, साथ ही सेटेसाइट से हमेशा कनेक्ट रहने वाला नेटवर्क कनेक्शन भी इसमें मौजूद है. सबसे बड़ा सवाल आखिर क्या होता है सेटेलाइट फोन? सबसे पहले जानते है कि आखिर सेटेलाइट फोन क्या होता है. बता दें कि यह ऐसा फोन हैं जो लैंडलाइन या सेल्युलर टावर के बजाय सेटेलाइट से सिग्नल लेता है. सेटफोन्स का फायदा ये है कि वह किसी भी स्थान से फोन कॉल कर सकते हैं, चाहे वह रेगिस्तान हो या पहाड़ की चोटी पर. सभी जहाज से आसानी से नेटवर्क के चिंता किए बिना बात की जा सकती है. Thuraya X5-Touch की स्क्रीन 5.2 इंच की है फोन का वजन 262 ग्राम है. फोन Qualcomm Snapdragon 625 प्रोसेसर पर 2GB की RAM और 16GB की स्टोरेज के साथ आता है. आपको बता दें कि यह फोन Android 7.1 Nougat पर काम करने में सक्षम है. इसमें 8MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसकी बैटरी 3800mAh की है. Amazon Black Friday Sale : जानिए क्या है यह ? 23 नवंबर से होगी इसकी शुरुआत झूम उठे करोड़ों इंस्टा प्रेमी, कंपनी ने दिया यह बड़ा बयान शाओमी ने उतारा नया स्मार्टफोन, कीमत जान काँप उठेंगे आप... BSNL ने किया अपने सबसे बड़े 2 प्लान में बदलाव, हर दिन 2.21 जीबी डेटा फ्री लगातार उठ रही इस्तीफे की मांग पर मार्क ज़ुकरबर्ग ने दिया तगड़ा जवाब