पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक थानेदार को फोन रिसीव न करने के चलते अपने पद से हटना पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार जब डीआईज राजेश कुमार ने खाजेकला थाना क्षेत्र से बालू के सैकड़ों ट्रकों के माध्यम से अवैध खनन की बात पकड़ी और ट्रक जब्त किए तो फिर उन्होंने खाजेकलां थाने में फोन किया लेकिन बार बार फोन करने पर भी फोन रिसीव नहीं हुआ ऐसे में थानेदार राकेश भास्कर को निलंबित कर दिया गया। डीआईजी ने इस मामले में जाॅंच की बात कही है। गौरतलब है कि राज्य में भाजपा जेडीयू गठबंधन की सरकार और कथिततौर पर सरकार बालू माफिया पर निशाना साधने में लगी है। ये थानेदार राकेश भास्कर हेडक्वार्टर के राडार पर निशाने पर थे। उत्तरप्रदेश विधानसभा में मिले पावडर को लेकर फिर हो सकती है जांच फॉर्म में 'वर्जिन' लिखने के मचे बवाल का बिहार के मंत्री ने किया बचाव 1 करोड़ से अधिक हैं अमित शाह के फेस बुक फ़ॉलोअर्स