रेव पार्टी मामले को ख़त्म करने के लिए TI को 10 लाख का ऑफर

रेव पार्टी यानि की डांस, नशा, अय्याशी ये पहले से तय होती है, इनमे ज्यादातर रसूखदार ही शामिल होते हैं, क्योंकि एंट्री फीस में मोटी रकम चुकानी पड़ती है। रसूखदारों के लिए कॉल गर्ल्स भी मंगवाई जाती है।

यह मामला है भोपाल कान्हा फन सिटी का। जहां ऐसी पार्टिया होती रहती है, लेकिन पुलिस की नजर उस पर पहली बार पड़ी है। और इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने शहर के रसूखदारों को पकड़ा।

इस मामले में टीआई कुंवर सिंह मुकाती के मुताबिक कान्हा फन सिटी में 50 से ज्यादा कमरों का आलीशान होटल है जो करीब चार महीने पहले ही शुरू किया गया है। सोमवार देर रात रेव पार्टी के दौरान तो पुलिस को बल्लू नहीं मिला था, लेकिन मंगलवार सुबह मिसरोद थाने पहुंचकर उसने सरेंडर कर दिया।

यह एक हाई प्रोफाइल मामला है जिस कारण पुलिस पर इसे लेकर दवाब बनना भी शुरू हो गया क्योकि आरोपी बल्लू पाटीदार बीजेपी नेता चेतन पाटीदार का भाई है। चेतन के ऊपर भी बलात्कार के आरोप है और पुलिस के मुताबिक बल्लू को छुड़ाने के लिए कई लोगो का मजमा लगा हुआ है जो दस लाख तक देने की बात कर रहे है।

Related News