हिंदू पंचांग के मुताबिक, चैत्र नवरात्रि का आरम्भ 9 अप्रैल, मंगलवार से हो चुका है तथा आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। नवरात्रि में दुर्गा की घटस्थापना या कलश स्थापना के पश्चात् घरों में देवी मां की चौकी स्थापित की गई। नवरात्रि में मां दुर्गा के साथ-साथ माता तुलसी की उपासना करना भी बहुत फलदायी माना जाता है। नवरात्रि के 9 दिनों में तुलसी से जुड़े कुछ विशेष उपाय बेहद शुभ माना जाता है। तो आइए आपको बताते हैं कि उन उपायों के बारे में। यदि आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो नवरात्रि के शुभ अवसर पर तुलसी अवश्य लगा दें। साथ ही तुलसी को घर के ईशान कोण में स्थापित कीजिए। नवरात्रि में माता दुर्गा के आगे दीया जलाने के पश्चात् तुलसी को भी घी का दीपक अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से मां दुर्गा के साथ साथ माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है। नवरात्रि के पहले दिन घर के मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ जरूर बांधनी चाहिए। ऐसा करने से घर में केवल बरकत ही बरकत आती है। नवरात्रि के दिनों में तुलसी की पूजा करने से सेहत संबंधी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं तथा अच्छी सेहत का भी आशीर्वाद मिलता है। चैत्र नवरात्री के 9 दिन करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, पूरी होगी हर मनोकामना क्या नवरात्री में व्रत के दौरान कर सकते है स्‍मोकिंग और गुटखें का सेवन? क्या व्रत में चाय-कॉफ़ी पीना सही है?