बीजिंग: चीन के पूर्वी प्रांत में निंगबो युआनगेर चिड़ियाघर में रविवार को तीन बाघों ने एक आदमी को मार डाला। उसे बचाने के लिए कर्मचारियों ने गोलियां चलाई, जिसमें एक बाघ की भी जान चली गई। एक चश्मदीद ने बताया कि, यह व्यक्ति बाघों के खाने के वक्त चिड़ियाघर के बाड़े तक पहुंच गया था। तभी बाघों ने उस पर हमला कर उसका सिर और गर्दन छलनी कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, टुरिस्टों पर हमले का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई भयानक हादसे हो चुके हैं, जिसमें या तो टुरिस्टों की जान चली गई या फिर वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दे कि ऐसा ही एक हादसा 2014 में दिल्ली के एक जू में हुआ था। यहां बाड़े में गिरे मकसूद नाम के एक युवक को बाघ ने मार डाला था। जान बचाने के लिए मकसूद बाघ के सामने हाथ भी जोड़ते हुए नजर आया था। लेकिन, बाघ उसकी गर्दन पकड़कर घसीटते हुए ले गया, जिससे मकसूद की मौत हो गई थी। और पढ़े- बांधवगढ़ में एक बाघ शावक की मौत लातूर की फेक्ट्री में जहरीली गैस से 9 की मौत उत्तरप्रदेश सड़क हादसे में 6 की मौत 27 घायल राष्ट्रपिता की मौत की वजह - जिद, जिन्ना और जवाहर