जल्द ही गोल्फ के मैदान में वापसी करेंगे टाइगर वुड्स

दुनिया के पूर्व नंबर वन गोल्फर टाइगर वुड्स ने चोट से उभरने के बाद वापसी की तैयारी कर ली है. ख़बरों के मुताबिक, टाइगर नवम्बर के आखिरी में गोल्फ कोर्स पर दोबारा वापसी कर सकते है. न्यूज़ एजेंसी सिन्हुआ की माने तो वुड्स ने सोमवार को इंटरनेशनल गोल्फ जगत में वापसी की घोषणा की. 14 बार रहे मेजर विजेता वुड्स ने कहा कि, 'वह 30 नवम्बर से तीन दिसंबर तक होने वाले हीरो वर्ल्ड चैलेंज से मैदान में दुबारा वापसी करेंगे.' गौरतलब है कि, चोट के कारण टाइगर 2015-16 सीजन में भी नहीं खेल पाएं थे.

आपको बता दें कि, इसी साल वुड्स ने अपनी कमर का ऑपरेशन कराया था. उनके कमर की ये चौथी सर्जरी भी है. इस सर्जरियों के दौरान वह बाकी सीजन भी नहीं खेल सके थे. बताते चले कि, दुनिया के महान गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स को, नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बात उनका यूरिन टेस्ट हुआ था और इसमें उनके शरीर से दर्द निवारक हाइड्रोकोडोन जैसे ड्रग्स मिले थे. साथ ही उनके शरीर से 5 अन्य तरह के ड्रग्स मिले थे. विकोडिन ब्रांड के तहत बिकने वाली हाइड्रोकोडेन की दवाइयां उनके शरीर से बरामद हुई थी. इसके साथ ही कई अन्य तरह के भी खुलासे हुए थे.

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

कॉमनवेल्थ में भारतीय निशानेबाजों का लगा Gold पर सीधा निशाना

नवम्बर में भारत आएगी नई कारे

फिर हो सकता है सिंधु और साइना का आमना-सामना

 

Related News