'तीन बित्ता का टीकी और तीन किलो मांस, फिर ये कैसे सनातनी हुए?', गिरिराज सिंह पर इस नेता ने उठाए सवाल

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 का वक़्त जैसे-जैसे समीप आ रहा है बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेजी से बढ़ती जा रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा सीएम नीतीश कुमार को गंगाजल से प्रायश्चित करने की सलाह देने के पश्चात् सूबे की राजनीति गर्मा गई है। अब नीतीश सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने गिरिराज सिंह के सनातनी होने पर प्रश्न खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि गिरिराज 3 बित्ता का टीकी रखते हैं तथा 3 किलो मांस खाते हैं, फिर ये कैसे धार्मिक और सनातनी हुए।

मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री निर्धनों को भ्रम में रखकर उनकी हकमारी कर रहे हैं। गिरिराज सिंह जहां तक धर्म की बात करते हैं, उनके धार्मिक होने पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं। मंत्री ने कहा कि गिरिराज तीन बित्ता का टीकी रखते हैं तथा तीन किलो मांस खाते हैं, फिर धर्म का प्रचार करते हुए स्वयं को सनातनी बोलते हैं। ये कैसे सनातनी हो सकते हैं?

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह द्वारा सनातन का प्रचार करना केवल राजनीतिक दिखावा है। वे निर्धनों को उनका हक देने से मुंह मोड़ रहे हैं। सनातन धर्म के बारे में कथा एवं प्रवचन करना एक राजनीतिक आदमी का काम नहीं है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि जिस तरह नीतीश गलतियां कर रहे हैं, उन्हें प्रायश्चित भी करना होगा। 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक है। तत्पश्चात, 25 जून को उन्हें प्रायश्चित करना होगा। इसके लिए गाय का गोबर, बालू और गंगाजल ग्रहण करना होगा। 

क्या सीएम शिंदे का साथ छोड़कर वापस 'उद्धव' के पास जाने वाले हैं 22 विधायक और 9 सांसद ?

अजित पवार को पंसद आया नया संसद भवन, NCP ने किया था उद्घाटन का बहिष्कार, शरद पवार ने की थी आलोचना

'कांग्रेसी सरकारों ने गरीब मिटाए और प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबी': पुष्कर सिंह धामी

Related News