रियल वर्ल्ड से कम नहीं है Tiny World, जानिए क्या है खासियत

एक फोटोग्राफर कई साल लगा देता है तब जा कर कहीं अच्छी तस्वीरें लेने के काबिल बनता है. ऐसी ही बहुत सी तस्वीरें आती हैं जिन्हे आप देख ही सकते हैं कि कितनी खुबसूरत रहती हैं. उसी तरह की हम भी कई सारी तस्वीरें आपको बता चुके हैं जो बेहद ही बेहतरीन होती हैं और काफी आकर्षक भी. आज फिर से हम कुछ बेहतरीन और अनोखा दिखाने जा रहे हैं आपको जिसे देखकर आपका मन भी बाग़ बाग़ हो जायेगा.

इन तस्वीरों में आप देख ही सकते हैं छोटे छोटे सभी लोग दिख रहे हैं. या ये कहें कि ये छोटी सी दुनिया दिखाई दे रही हैं जो काफी क्यूट है. फोटोग्राफर ने इसे क्रिएट करने में दो साल लगे. इस खुबसूरत सी दुनिया को इन्होने "Tiny Wasteland" नाम दिया है. इन फोटोज को देखकर आप भी सोचेंगे कि वाकई खुबसूरत है ये दुनिया जो एकदम असली लगती है. इन तस्वीरों में सब कुछ वैसा ही है जैसा असल में होता है.

इन्होने इस सीरीज में रोज की जिंदगी के पल ही शामिल किये हैं जो काफी खुबसूरत लग रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके काम को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी देखा जा सकता है. वहां आपको ऐसी ही बेहतरीन फोटोज देखने को मिलेंगी जिन्हे आपने कभी नहीं देखा होगा.

गुजरात दंगों के मामलों में 35 आरोपी बरी, कोर्ट ने राजनेताओं और छद्म-धर्मनिरपेक्ष मीडिया को भी लताड़ा

कमजोर पड़ा बिपरजॉय, गाँवों में बिजली आपूर्ति करने में जुटी 1127 टीम, गुजरात में तूफ़ान से कोई मौत नहीं !

कई ऐसी बीमारी जिनका कारण बनती है कई छोटी छोटी चीज

 

Related News