यदि आप चाहती है कि आपका रूप निखर के सामने आये और हर कोई आपकी खूबसूरती का दीवाना बन जाए तो आप नीचे दिए नुस्खे जरूर अपनाए. - यदि आपके बालों में रूसी यानी डेंड्रफ है या फिर आपके बाल झड़ रहे हैं तो आप कच्चे पपीते का पेस्ट बनाकर सिर पर 10 मिनट तक लगाएं. एैसा करने से आपके बाल नहीं झड़ेंगे. - यदि शरीर में सफेद दाग हो गए हों तो आप रोज सुबह-शाम काली मिर्च के 2 से 3 दाने खाने से फायदा होगा. - नारियल पानी में कच्चा दूध, नींबू का रस, बेसन और चंदन पाउडर मिलाकर लेप तैयार करें और नहाने से 1 घंटे पहले त्वचा पर लगाने से आपका चेहरा चमकदार और साफ रहेगा. - चेहरे को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए हल्दी बेसन और दही का पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे और गर्दन पर मलकर सूखने दें और एक घंटे के बाद चेहरे को ठंठे पानी से साफ कर लें. - बादाम को पीसकर उसे आधा चम्मच शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर मलें एैसा करने से त्वचा कभी खराब नहीं होगी. - भोजन करने के बाद आप थोड़े से गुड़ का सेवन करने से त्वचा हमेशा जवां बनी रहेगी.