आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है काली पढ़ी गर्दन को चमकाने का तरीका। चेहरे की तरह गर्दन की भी मसाज करनी चाहिए। गर्दन और इसके आसपास की त्‍वचा बहुत नाजुक होती है। गर्दन की मसाज करने से इसके आसपास रक्‍तप्रवाह बेहतर होता है और त्‍वचा की रंगत में निखार आता है। हाथों से नीचे की ओर गर्दन की मालिश करें और फिर हाथों को पीछे से आगे की तरफ लाएं। 5 से 10 मिनट से ज्‍यादा देर तक मा‍लिश ना करें और हल्‍के हाथ से ही दबाव बनाएं। नारियल तेल, जैतून का तेल या गुलाब का तेल गर्दन को निखारने का काम कर सकता है। इन तेलों से गर्दन की खोई रंगत को वापस पाया जा सकता है। इनमें से किसी भी तेल की चार से पांच बूंद लें और उसे दोनों हथेलियों पर मसलें। कुछ सेकेंड बाद गर्दन पर हल्‍के से मसाज करें। इस तेल को रातभर गर्दन पर लगा रहने दें और सुबह नहा लें। आप एसेंशियल ऑयल (सुगंधित तेल) से भी गर्दन की मालिश कर सकते हैं। चेहरे ही नहीं बल्कि गर्दन पर भी मास्‍क लगा सकते हैं। घर पर ही मौजूद कुछ चीजों से आप गर्दन के लिए मास्‍क तैयार कर सकती हैं। एक केला लें और उसे मसल लें। अब इसमें एक चम्‍मच ऑलिव ऑयल डालें। इस पैक को गर्दन पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद गीले नैपकिन से साफ कर लें। अंडे के पैक से भी गर्दन की रंगत को निखार सकते हैं। अंडे का सफेद भाग निकाल लें और उसमें एक चम्‍मच शहद डाल लें। इस पैक को 10 से 15 मिनट तक गर्दन पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से इसे धो लें। इसकी बदबू दूर करने के लिए आप साबुन का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। कंगना रनोट और भूमि पडनेकर ने 'थलाइवी' में लगाया प्रोस्थेटिक मेकअप, जाने दिवाली में ब्लाउज स्टिचिंग करवाते समय दे इन इन बातो का ध्यान, जाने दिवाली में दियो की जगमगाहट के बीच आप भी चमके दीये से इन ब्यूटी टिप्स के साथ ...........