शुक्रवार को संतोषी माता का दिन माना जाता है.इस दिन माँ संतोषी का व्रत करने से घर में सुख-शांति तो आती ही है साथ ही मनुष्य को सभी कष्टो से मुक्ति मिल जाती है. इस व्रत को लेने से माँ संतोषी जीवन को खुशियों से भर देती हैं. 1-शुक्रवार के दिन माँ संतोषी का व्रत के दिन सुबह सिर स्नान करना चाहिए. 2-इसके बाद एक साफ पूजा क्षेत्र संतोषी माँ की तस्वीर रखे उसे फूलों से सजाए. 3-अब माता की मूर्ति के सामने पानी से भर हुआ कलश रखे और इस कलश के ऊपर गुड़ और चने से भर कटोरा रख दें. 4-इसके बाद प्रसाद रखे (गुड चना) और केला. 5-माता के समक्ष एक घी का दीपक जलाएं. 6-संतोषी माता की जय बोलकर माता की कथा आरम्भ करें. 7-शाम के समय माता की आरती करें तथा प्रसाद खाये. 8-एक दिन में केवल एक बार ही भोजन करें. 9-इस दिन ध्यान रखे की किसी खट्टी वस्तु को ना छुए और ना ही खाये. 10-आप इस व्रत को लगातार 16 शुक्रवार तक करें. लाल रंग के फूल से करे माँ गौरी की पूजा दूर्वा से न करे माँ दुर्गा की पूजा जानिए हंस क्यों है माँ सरस्वती का वाहन