कोमल और मुलायम त्वचा के लिए अपनाये ये टिप्स

मौसम बदलने के साथ हमारी  स्किन को कई प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ता है जैसे कि त्वचा का रूखा होना, होंठों का फटना. एेसे में लड़कियां स्किन के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं. अगर आप अपनी स्किन की थोड़ी सी देखभाल करें तो इस परेशानियों से छुटकारा पा सकते है. 

आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिनसे आप अपनी त्वचा को मुलायम कर सकते है. 

1-सर्दियों में अपनी बॉडी पर मॉइस्चराइजर और क्रीम का इस्तेमाल करें. इससे त्वचा मुलायम रहेगी.

2-त्वचा को टेंनिग से बचाने के लिए मॉइस्चराइजर युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. 

3-नहाने से पहले तेल से अपने शरीर की मालिश करें. इससे त्वचा रूखी होगी. 

4-अधिक क्रीम लगाने से स्किन के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं इसलिए 10 दिन बाद कम से कम एक या दो बार स्टीम जरूर लें. 

5-महीने में एक बार डीप मॉइस्चाराइजिंग हाइड्रा फेशियल करवा लें. इससे स्किन काफी मुलायम हो जाती है. 

6-त्वचा में नमी बरकरार रखने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पीएं. अक्सर सर्दियों में एड़ियां फट जाती है. एेसे में रात को सोने से पहले एडियों पर कोल्ड क्रीम लगाए. 

जानिए क्या है फेस मास्क लगाने का सही तरीका

परफेक्ट सेल्फी लुक के लिए करे परफेक्ट मेकअप

पपीता है नेचुरल मॉइश्चराइज़र

Related News