महिलाओं के साथ साथ पुरुषों को भी हैंडसम दिखने का हक़ होता है. पुरुष भी अपनी सुंदर त्वचा के लिए बहुत कुछ करते हैं ताकि उनका लुक किसी हीरो से कम ना लगे. इन दिनों सभी रणवीर कपूर को फॉलो कर रहे हैं. हाल ही में शादी कर चुके रणवीर सिंह अपने नए लुक के साथ सामने आ रहे हैं. अगर आप भी उनके जैसा लुक पाना चाहते हैं ये टिप्स फॉलो करें. इन टिप्स से आप खुद को हैंडसम बना लेंगे. * हैंडसम दिखने के लिए शेविंग करना बहुत जरुरी है लेकिन आज का ट्रेंड बियर्ड चल रहा. रणवीर सिंह भी बियर्ड रखता है. लेकिन अगर बियर्ड लुक नहीं चाहते तो क्लीन शेव रखें. इसके बाद फेस को स्‍क्रब और बेहतर फेसवाश से साफ करना ना भूलें इससे चेहरे पर एक इंस्‍टेंट ग्‍लो और स्‍मूथनेस आती है. * फेस को क्‍लीन करने बाद अपने चेहरे की स्‍किन पर पीएच को बैलेंस बनाए रखने के लिए कोई अच्छा टोनर इस्तेमाल करें. टोनर को कॉटन में लेकर फेस पर लगायें और उसे ड्राइ होने दें. * चेहरे से आयल को निकालने के लिए पहले अच्‍छा स्‍किन शेड से मैच करता कॉम्‍पेक्‍ट लगाना ना भूलें. इससे चेहरा चिपचिपा नहीं लगेगा. * गर्मी में खासतौर पर आंखों के नीचे के डार्क सर्किल हो जाते हैं. इससे बचने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें. कंसीलर यूज करने के बाद हल्‍का फाउंडेशन भी लगायें. स्पेशल पार्टी के लिए जा रहे हैं तो इस तरह लगाएं आई शैडो नाख़ून टूटने से हैं परेशान तो इन टिप्स से करें नाखूनों की देखभाल आईलाइनर लगाने के भी कई तरीके होते हैं जो आँखों को बनाते हैं अट्रैक्टिव