होली खेलने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, नही होगी स्किन खराब

होली आने वाली है, ऐसे में हर जगह होली की तैयारी चल रही है। चंदा लेना, फिर होलिका दहन करना फिर अगले दिन रंगों से होली खेलना। रंगों से याद आया, रंग में कई तरह की मिलावटें आती हैं जिनकी वजह से बाल और हमारी स्किन को काफी नुकसान पहुँचता है।

इससे बचने के उपाय भी हम कर लेते हैं लेकिन कोई फर्क नही पड़ता। होली भी खेलना है और स्किन को भी बचाना है तो काफी मेहनत का काम है। तो चलिए हम आपको बता देते हैं स्किन को बचाने के कुछ तरीके जिन्हें अपनाकर आप आराम से होली खेल सकती हैं।

* नेचर फ्रेंडली रंग ही खरीदें या फिर फूलों से घर पर ही रंग बना ले।

* त्वचा को धूप से बचाने के लिए चेहरे पर वाटरप्रूफ सनस्क्रीन लगाएं।

* होली खेलने से पहले शरीर पर अच्छी तरह से मॉश्चराइज,नारियल या सरसों का तेल लगाएं। ताकि स्किन से रंग भी आसानी से छूट जाए।

* साथ ही अगर आपके नाख़ून लंबे है तो उन्हें काट ले या फिर उन पर कोई भी नेल पेंट अप्लाई कर ले ताकि रंग नाखुनो पर ना पहुंचे।

* आप होठों पर अच्छी तरह से पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं।

* आप अपने दांतों को हो रंगों से बचा सकते हैं। पेट्रोलियम जेली को गर्म करके दांतों पर लगाएं इससे रंग दांतों पर नही चिपकेगा।

* होली खेलते समय हमेशा पूरी बांह वाले कपडे ही पहने जिससे आपकी त्वचा सही सलामत बची रहेगी।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

होली पर खुद से तैयार करे रंग

इन तरीको से छुड़ाए होली के रंग

 

Related News