दिन भर की भागदौड़ या शरीर के लगातार काम करने से आपको आराम नहीं मिल पाता है. इससे आपकी आँखें भी हक जाती हैं और उन्हें आराम देने की जरूरत होती है. शरीर की थकान के लिए लोग उठकर चले जाते हैं और चाय या फिर सिगरेट से अपनी थकान को दूर करने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा वो पेनकिलर ले लेते हैं जो आपके शरीर के लिए बहुत ही नुकसानदेह होते हैं. लेकिन इस तरह से थकान को दूर करने से सेहत को नुकसान हो सकता है. थकान को दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को भी अपना सकती है. * अगर आप थकान से लड़ने के लिए अपने शरीर को मजबूत बनाना चाहते हैं तो नियमित रूप से नाश्‍ता करना कभी न भूलें. सुबह का किया हुआ नाश्‍ता आपके शरीर को पूरे दिन एनर्जी देता है. ऐसा नाश्ता करें, जिसमें प्रोटीन और फाइबर की मात्रा अधिक और शूगर व वसा की मात्रा कम हो. नाश्‍ते में फल, स्‍प्राउट आदि को शामिल करें. * हर्बल ड्रिंक जैसे ग्रीन टी, आंवला या एलोवेरा जूस को पीने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है और शरीर को थकान से लड़ने में मदद मिलती है. साथ ही नियमित इसे पीने से वजन कंट्रोल रहता है और मसल्‍स पेन में भी आराम मिलता है. * हमारे शरीर की कार्य प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यक्ति को भरपूर नींद लेना ज़रूरी होता है. पूरी नींद लेने से शरीर और मस्तिष्क दोनों को आराम मिलता है और काम करने की ऊर्जा बनी रहती है. * रोज़ाना प्राणायाम व मेडिटेशन करें. इससे हमारे मस्तिष्क की नसों को आराम मिलता है और मस्तिष्क में ऑक्सीजन की पूर्ती होती है. * थकान दूर करने में पानी की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है. शरीर में पानी की कमी होने से ज्यादा थकान महसूस होती है. इसलिए पर्याप्‍त मात्रा में पानी पीना चाहिए. इसके अलावा गर्म पानी की बोतल से सिंकाई करने से प्रभावित अंग के दर्द में आराम मिलेगा और थकान भी दूर होती है. धूम्रपान आपके DNA को भी पहुंचा सकता है नुकसान गुणों की खान लाजवंती का पौधा बार-बार पेशाब जाने की परेशानी को इस तरह करें खत्म