लड़कियां अक्सर हैंड बैग कैरी करती हैं. ऐसे में खुद को क्लासी बताने के लिए वो लेदर इस्तेमाल करती हैं वो लुक में बहुत अच्छा लगता है और स्टाइलिश भी दीखता है. आप जानते ही हैं लेदर बैग बहुत महंगे आते हैं. इसलिए लेदर बैग्स की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो यह खराब हो जाते हैं. आज हम आपको लेदर बैग की देखभाल के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं. इन टिप्स से आप भी अपने कीमती बैग को संभाल के रख सकते हैं. * अगर आपका लेदर बैग लाइट कलर का है, तो इस के निशानों को मिटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करें. इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा मात्रा में नेल रिमूवर ना लगाएं. रिमूवर लगाने के बाद बैग को साफ कपड़े से पोंछ लें. * अगर आपके लेदर बैग पर ग्रीस और ऑयल का दाग लग गया है, तो इसे साफ करने के लिए पानी और मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें. * लेदर बैग को हमेशा हल्के हाथों से साफ करें. तेजी से रगड़ने से यह खराब हो सकते हैं. * अपने बैग में कॉस्मेटिक को रखने से पहले इन्हें पाउच में डाल लें. जिससे आप के बैग में कोई भी लिक्विड ना फैले. * बारिश या सर्दी के मौसम के बाद लेदर बैग्स को धूप में जरूर खाएं. इससे उनको फ्रेश हवा लगेगी और आप के बैग से बदबू नहीं आएगी. आपके चेहरे की सुंदरता को बढ़ाएगा टमाटर शरीर के सफ़ेद दागों को ऐसे करें दूर, नहीं खानी होगी दवा घर में घुसे चूहे को भगाने के आसान घरेलू उपाय