पेट की गैस से निजात चाहिए तो करे ये जरुरी बदलाव

अक्सर देखा गया है की लोह पेट में गैस की समस्या से परेशान रहते है खाना खाने के बाद पेट में गैस बन्न एक आम समस्या है जो की हमारे पाचन का ही एक भाग है इससे  ये जरुरी बदलाव करना जरुरी है  जैसे की अगर आपको सामान्‍य से ज्‍यादा गैस बनने लगी है तो इसका अर्थ है कि आपका खाना खाने का तरीका यानी ईटिंग हेबिट सही नहीं है। बहुत जल्‍दी-जल्‍दी खाना खाने, खाना खाते वक्‍त बहुत ज्‍यादा बाद करने, बिना ठीक से चबाए हुए खाना खाने से पेट में ज्‍यादा गैस बनने की समस्‍या हो सकती है। कुछ लोग टीवी देखते हुए खाना खाते हैं। यह खाना खाने का सबसे गलत तरीका है। इससे आपको यह पता ही नहीं चल पाता कि आपको भूख कितनी थी और आपने कितना खाना खाया।

ध्यान दे की अगर आप छोटी-छोटी बातों पर भी बहुत ज्‍यादा तनाव लेते हैं तो आपको पेट में ज्‍यादा गैस बनने की समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है। तनाव के कारण हमारे मस्तिष्‍क से जो हॉर्मोन रिलीज होते हैं, वे हमारे मेटाबॉलिज्‍म को बहुत गहरे से प्रभावित करते हैं। जिससे खाना ठीक से पच नहीं पाता और कई तरह की समस्‍याएं होने लगती हैं। अगर आप देर से सोते हैं और देर से उठते हैं तो आपको पाचन संबंधी परेशानियों का सामना करना ही पड़ेगा। हमारे पाचन तंत्र पर सूर्य की रोशनी का बहुत प्रभाव पड़ता है। दिन ढलने के साथ ही पाचन शक्ति कमजोर होने लगती है और तनाव बढ़ाने वाले हॉर्मोन का स्‍तर बढ़ने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि हम खुद को आराम दें। इसके उलट अगर हम रात बारह बजे के बाद भी जागते रहते हैं तो पेट में गैस बनने लगती है। यह सिर्फ एक दिन की समस्‍या नहीं है। इसका असर अगले कई दिनों तक रह सकता है। इसलिए अपनी नींद का समय निश्‍चित करें।

अपने मेटाबोलिज्म के अनुसार चुने खाना।  एक जैसा शरीर होने के बावजूद सभी का मेटाबॉलिज्‍म रेट अलग-अलग होता है। इसलिए जो फूड एक को सूट करता है, जरूरी नहीं कि दूसरे को भी सूट करे। सजग होकर भोजन ग्रहण करें और उस आहार की पहचान करें जिसके कारण आपके पेट में ज्‍यादा गैस बनती हैं। छोले, राजमा, गोभी, उड़द दाल ये कुछ ऐसे आहार हैं जो कुदरती रूप से ज्‍यादा गैस बनाते हैं। इसके अलावा फास्‍ट फूड, डीप फ्राइड चीजें, ज्‍यादा मसालें भी पेट में गैस बनाते हैं। इन्‍हें अपनी क्षमता के अनुरूप ही खाएं।

इस कामगार तरीके से बस २ महीने में घटाए वजन. जाने

बिना पानी दवाई खाने की कोशिश की तो हो जाएगी ये समस्या, जाने

बासी रोटी खाने के होते है करिश्माई फायदे, कोई नहीं जानता होगा ये फायदे

Related News