घरेलु नुस्खों से हटा सकते हैं आंखों पर लगा चश्मा

बदलते लाइफस्टाइल में आँखों की समस्या हर उम्र के लोगों को हो रही है. इससे हर कोई बचना चाहता है लेकिन अपनी आँखों का ख्याल कोई नहीं रख पाता. इतनी हीं नहीं , इसी वजह से छोटे-छोटे बच्चों को भी चश्मा लगाना पड़ रहा है. इसलिए समय रहते अपने खानपान में सुधार लेना ही बेहतर है. चश्मा कई बार आपकी आई साइट को ख़राब कर देता है. आपको दिखाई तो सही देता है लेकिन बिना चश्मे के आप सही नहीं देख पाते फिर. कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर भी आप अपनी आंखों पर लगा चश्मा हटा सकते है. आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में.

* रोज रात को 9-10 बादाम पानी में भिगोकर रख दें. सुबह उठते ही इनका छिलका उतार कर खाएं. इससे आंखों की रोशनी तेज होगी. 

* रात को सोते समय त्रिफला को पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इस पानी से आंखों को धोएं. इससे आंखे स्वस्थ रहेगी. साथ आंखों पर लगा चश्मा भी उतर जाएगा. 

* गाजर में विटामिन ए, बी, सी भरपूर मात्रा में होते हैं. रोजाना गाजर खाने या इसका जूस पीने से आंखों की रोशनी तेज होती है. 

* रोजा रात को सोने से पहले अपने पैरों के तलवों की सरसों के तेल से मालिश करें. इससे आंखे हैल्दी रहती है साथ ही उनकी रोशनी बरकरार रहती है. 

* 1 चम्मच सौंफ, 2 बादाम, आधा चम्मच मिश्री पीस लें. इस मिक्चर को रोजा रात को सोने से पहले दूध के साथ लें. इससे आंखों को काफी फायदा होगा.

* दिन में 2 या 3 कप ग्रीन टी पीएं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आंखों के लिए फायदेमंद होता है. 

गुलाबी होंठ चाहिए तो इन चीज़ों का करें उपयोग

मोतियाबिंद के इलाज में कारगर है कैस्टर ऑइल

जड़ से निकलेंगे आपके भद्दे मस्से, अपनाएं ये ट्रिक्स

Related News