पिम्पल किसी को भी निकल आते हैं और अक्सर लोग चेहरे पर पिंपल निकलते ही उसे फ़ौरन फोड़ देते हैं. ऐसा करना आपके चेहरे को और भी बुरा बना सकता है. इससे चेहरे पर दाग बन जाता है और इंफेक्‍शन होने का खतरा भी बना रहता है और चेहरे पर और भी पिंपल निकलने की सम्भावना रहती है. जब भी पिम्पल निकले उसे फोड़ने के बजाये कोई तरीका निकाल लें. ऐसे ही आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स जो पिंपल आसानी से चला जाता है बिना दाग के. पिंपल फोड़ने के नुकसान * पिंपल को फोड़ने से चेहरा ख़राब दिखने लगता है. फोड़ने से रोगाणु फैलने लगते है और इससे इंफेक्‍शन हो जाता है. * पिंपल फोड़ते से चेहरे पर गहरा घाव हो सकता है और जिससे चेहरे पर दाग बन जाता है. * पिंपल फोड़ने के कारण फेस पर लाल रंग का दाग बन जाता है जो मेकअप से भी नहीं छुप पता है. * पिंपल फोड़ने से चेहरे पर और पिंपल भी निकलने लगता है. पिंपल से छुटकारा पाने के लिए घरेलु उपचार * चंदन पाउडर, हल्दी पावडर और दूध का पेस्ट बना लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं. * ग्वारपाठे के रस को सुबह-शाम चेहरे पर लगाना चाहिए इससे पिंपल आसानी से चला जाता है. * रात को सोने से पहले चेहरे को पानी से साफ़ कर ले फिर एक चम्मच खीरे का रस और हल्दी के पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. * पिंपल होने पर आप जीरे का पेस्ट या नीम की पत्तियां और चंदन पाउडर का पेस्ट बना को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर फिर ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आप जल्द ही पिंपल से छुटकारा पा सकते है. Eyebrow को करना है घना तो जान लें ये टिप्स बिना पार्लर जाए चेहरे से हटाएं अनचाहे बाल एक्स्ट्रा ग्लोइंग फेस पाने के लिए ट्राय करें व्हिस्की फेशियल