अस्पतालों में इन्फेक्शन लगाना बहुत ही आसान है. इससे बचने के लिए कई तरह के उपाय भी होते हैं. इसे कंट्रोल करने के लिए कुछ तरीके और पॉलिसीज अपनाई जाती हैं लेकिन फिर भी अस्पतालों में इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है. अस्पताल में कई तरह के मरीज होते हैं जिससे इन्फेक्शन होने जाहिर सी बात है. कुछ लोग मे इन्फेक्शन होने का ख़तरा अधिक होता है. इसलिए हॉस्पिटल जाने के बाद ऐसे लोगों में इन्फेक्शन का ख़तरा और अधिक बढ़ जाता है. आइये जानते हैं कैसे होता है इन्फेक्शन और कैसे बचा जा सकता है इससे. * हॉस्पिटल में जितने भी लोग एडमिट होते हैं उनमे एचएआई होने का थोड़ा बहुत ख़तरा तो हमेशा ही बना रहता है. इसके अलावा काफी बीमार होने के कारण अगर आप हॉस्पिटल में एडमिट हैं या फिर आपकी किसी तरह की कोई सर्जरी हुई है तो आपको इन्फेक्शन होने का जोखिम रहता है. * हॉस्पिटल में एडमिट छोटे बच्चे, विशेष रूप से प्रिमैच्योर बेबी इस तरह के इन्फेक्शन के जल्दी शिकार हो सकते हैं. इसके अलावा वृद्ध लोगों में और जिन लोगों का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर होता है, उनमे इन्फेक्शन होने की संभावना सबसे अधिक होती है. इस तरह करें अस्पताल में इन्फेक्शन से बचाव: * हॉस्पिटल के सभी इन्फेक्शन कंट्रोल तरीकों और पॉलिसीस का ठीक से पालन करें. * अपने हाथों को बार-बार अच्छे से धोएं ताकि कीटाणु आपके हाथों से आपके शरीर के अंदर ना प्रवेश कर पाए. * हाथों को धोने के लिए किसी अच्छे और एंटी बैक्टीरिया साबुन का ही उपयोग करें. * हॉस्पिटल के पास कही भी गंदगी नज़र आए तो हॉस्पिटल के स्टाफ से उस जगह को तुरंत साफ़ करवाएं. * आप हॉस्पिटल में एडमिट हैं तो समय पर प्रतिदिन अपनी ड्रेसिंग करवाएं. चुटकियों में गायब होगा डिप्रेशन, बने रहेंगे तनाव मुक्त जानिए रोटी और चावल में से क्या है आपके लिए ज्यादा फ़ायदेमंद इन टिप्स को अपनाने से नहीं आएगा मोटापा, बने रहेंगे फिट