करवाचोथ में चमकती दमकती स्किन पाने के लिए अपनाए ये टिप्स

आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ख़ास ब्यूटी टिप्स जिनको फॉलो कर आप भी अपने करवाचोथ में चाँद की तरह दिख सकती है बेहद ही खूबसूरत , जी हाँ करवा चौथ के त्यौहार की तैयारियां हफ्ते भर पहले कर लें तथा ब्यूटी पार्लर के  महंगे सौन्दर्य प्रसाधनों की बजाय घरेलू  हर्बल प्रसाधनों  के उपयोग से आप अपनी हेल्थ और ब्यूटी निखार सकती हैं। चेहरे पर हेल्दी ग्लो के लिए कुछ टिप्स  हैं। ये टिप्स आपको त्योहारों के मौसम में खूबसूरत दिखने में मदद करेगा। तो करवा चौथ की तैयारी करने के लिए फॉलों करें ये टिप्स

सनस्क्रीन और एस्ट्रीजेंट लगाएं: आप अपनी त्वचा को साफ करके उस पर सनस्क्रीन तथा माइस्चराइजर का प्रयोग कीजिए तैलीय त्वचा के लिए एस्ट्रीजन्ट लोशन का प्रयोग करने के बाद पाऊडर लगाऐ। तैलीय त्वचा के लिए ज्यादा पाऊडर का प्रयोग मत करें तथा चेहरे के तैलीय भागों पर ही ध्यान दे। पूरे चेहरे तथा गर्दन पर हल्की गीली स्पंज से पाऊडर का प्रयोग करें। इससे चेहरे का सौंदर्य लम्बे समय तक बना रहता है। 

प्राणायाम और मेडिटेशन करें:मन की शान्ति तथा स्वास्थ्य के लिए लम्बी गहरी सांसे सबसे ज्यादा लाभप्रद मानी जाती है। इसीलिए प्राणायाम और मेडिटेशन करें।

सही डायट और भरपूर नींद लें:उचित जीवनशैली अपनाने से चहेरे पर चमक तथा उत्साह की झलक मिलती है। तेजस्वी आभा के लिए उचित पोषाहार, व्यायाम पर्याप्त नींद, तथा विश्राम अत्यन्त आवश्यक है।

करें वॉक, रहें हेल्दी:त्यौहार से कुछ समय पहले हल्का व्यायाम तथा पैदल चलने की आदत डालनी चाहिए। पैदल चलना शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थ्य दोनों के लिए अत्यन्त लाभकारी साबित होता है।

suntanning से छुटकारा देगा ये ग्रीन टी फेस पैक

पुरुषो को सदा जवान दिखने के लिए अपनाए ये टिप्स

विटामिन इ से ऐसे लगाए अपनी खूबसूरती में चार चाँद

Related News